ताजातरीनराजनीतिराजस्थान

विधानसभा क्षेत्र के विकास में नहीं छोडूंगा कोई कसर – डोगरा

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भले मैं विधायक नहीं हूं लेकिन केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार है। ऐसे में बून्दी विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। यह कहना हैं पूर्व विधायक अशोक डोगरा का। अपने उद्बोधन में पूर्व विधायक डोगरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जीवनपर्यंत आमजन की सेवा करता रहूंगा और विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। उन्होंने कहा कि जनता ने मुझे तीन बार विधायक बनाया है और मैं जनता की कसौटी पर पहले भी खरा उतरा था और अब भी खरा उतरूंगा।
मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि पूर्व विधायक अशोक डोगरा के जन्मदिन पर आज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। नैनवां रोड़ स्थित बड़ा रामद्वारा गौशाला में पूर्व विधायक डोगरा ने परिवार सहित गौ पूजन किया और आरती उतारी। उसके पश्चात गौवंश को चारा डाला गया। खोजागेट गणपति सेवा आश्रम में असहाय लोगों को भोजन कराया। इस अवसर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों, परिजनो की मौजूदगी में डोगरा ने केक काटा। सभी लोगों ने उन्हें माल्यार्पण कर पुष्पगुच्छ भेंट किये तथा साफे बंधवाकर जन्मदिवस की बधाई दी।
पूर्व विधायक डोगरा को बधाई देने के लिए विधानसभा क्षेत्र के लोग उनके आवास पर पहुंचे जहां पर कार्यकर्ताओं और परिचितों ने माल्यार्पण और साफा बंधवाकर डोगरा का अभिनंदन किया। डोगरा का अभिनंदन करने के लिए सामाजिक संगठनों के लोग भी उनके आवास पर पहुंचे और मुंह मीठा करा कर स्वागत किया। डोगरा का स्वागत करने के लिए दिनभर लोगों का तांता लगा रहा। इस दौरान पुत्रवधू अधिवक्ता दिव्या डोगरा, गौरव डोगरा, भाजपा प्रदेश मंत्री अनसूया गोस्वामी, सभापति सरोज अग्रवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, पूर्व सभापति महावीर मोदी, शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रृंगी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष नूपुर मालव, भाजपा नेता अशोक जैन, संजय भूटानी, पार्षद मानस जैन, नवीन सिंह, संदीप यादव, गौरव वर्मा, मोइनुद्दीन अंसारी, मनोज गौतम, शिवराज सिंह राजावत, दिलीप सिंह, मोहन कराड, ब्राह्मण नेता संजय शर्मा, महावीर जैन, निर्मल मालव, जितेंद्र सिंह हाड़ा, जितेंद्र शर्मा, अमित निंबार्क, भूपेंद्र सहाय सक्सेना, जमनाशंकर, रामराज बलाई, कौशल त्रिवेदी, जसविंदर सिंह, महावीर सीनम, जगदीश राजपुरोहित, रामेश्वर धाबाई, अभिषेक जैन, मदनगोपाल शर्मा आढ़तियां सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद रहे।