ताजातरीनराजस्थान

में अपनी बहनों को कभी नहीं भूलता-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर*

कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले लाडली बहन रक्षा सूत्र समारोह के क्रम में आज मोड़क गांव से कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

बघेरवाल मांगलिक भवन, मोड़क गांव में मंत्री दिलावर को राखी बांधने बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची। मंत्री मदन दिलावर ने एक एक कर सभी बहनों से अपनी कलाई पर राखी बंधवाई।
बहनों ने भी अपने भाई मंत्री मदन दिलावर को माथे पर कुमकुम तिलक लगाकर कलाई पर रक्षासूत्र बांध।
भाई दिलावर ने रखी बांधने वाली प्रत्येक बहनों की साड़ी और उनके साथ आए उनके पति को पटका भेट किया।
इस अवसर शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर की पत्नी श्रीमती सूरज दिलावर भी उपस्थित थी।
मंत्री दिलावर ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भारतीय संस्कृति में मनाया जाता है। शेष दुनिया में ऐसा पवित्र त्यौहार नहीं होता। हम अपने प्राणों की आहुति दे कर भी बहन के मान की रक्षा करते है।
रामगंजमंडी की मेरी बहनों का मुझ पर सदैव आशीर्वाद और स्नेह रहा है। यही कारण है कि में अपनी बहनों को कभी नहीं भूलता। आपकी सेवा करना में मेरा कर्तव्य है। और में उसे पूरी तरह निभाता हू। आप का हर सुख दुख मेरा सुख दुख है और में उसमें बराबर का भागीदार हू।

श्री दिलावर ने कहा कि रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में जब में विकास के काम करवाया हू, तो अपनी माताओं और बहनों का विशेष ध्यान रखता हूं। मेरी कोशिश होती है कि ऐसे काम करवाए जाए जिससे माताओं और बहनों की रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान हो सके।
घर घर शौचालय निर्माण, हर घर नल से पेयजल योजना, जिला चिकित्सालय का निर्माण,बस स्टैंड से महिला को विशेष सहूलियत मिलेगी।