श्री तिरुपति बालाजी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु निकली विशाल कलश यात्रा Huge Kalash Yatra set out for Shri Tirupati Balaji idol’s life consecration ceremony
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> तिरुपति बालाजी सेवा समिति के द्वारा आयोजित किए जाने वाले श्री तिरुपति बालाजी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के क्रम में आज गुरूवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो कलश यात्रा तिरुपति विहार से प्रारंभ होकर छत्रपुरा रोड स्थित तेजाजी मंदिर, कुंभा नगर मार्गो से होकर तिरुपति मंदिर पर समाप्त हुई।
श्री तिरुपति बालाजी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह हेतु निकली विशाल कलश यात्रा Huge Kalash Yatra set out for Shri Tirupati Balaji idol’s life consecration ceremony
समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में मौजूद बून्दी विधायक अशोक डोगरा ने समिति वासियों की मांग पर विधायक कोष से तिरुपति विहार के तिरुपति उद्यान के निर्माण के लिए दो लाख देने की घोषणा की। समिति से जुड़े सत्य प्रकाश शर्मा, रामनिवास जांगिड़, पुरुषोत्तम मोदी ने साफा व दुपट्टा पहनाकर बून्दी विघायक अशोक डोगरा सम्मान स्वरूप तिरुपति बालाजी की तस्वीर स्मृति चिन्ह में भेंट की। इस मौके पर प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान पुरुषोत्तम माहेश्वरी रहे। जय गोविंदा,, जय वेंकटरमना के जयकारों के साथ आतिशबाजी के बीच निकली कलश यात्रा में महिला मंडल की ज्योति व्यास, कविता शर्मा, बिंदु मेहता, अंशु मोदी, अनुराधा सैनी सहित महिलाओं ने कलश पूजन करके कलश सिर पर रख शामिल रही। इस दौरान निरव व्यास, दिनेश शर्मा, राम अवतार शर्मा, अनूप मेहता, भुवनेश शर्मा, प्रेम जांगिड़, दशरथ त्रिपाठी, मुकेश सैनी, राजेंद्र भारद्वाजसहित कॉलोनीवासी मौजूद रहे।