हाडोती की प्रतिभाओं ,समाजसेवियों, भामाशाहो का सम्मान अच्छी पहल – ममता तिवाडी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- हाडोती की विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाएं तथा सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आमजन की सेवा करने वाले हाडोती के एवं उत्साह से सेवा का कार्य करने वाले समाजसेवी एवं भामाशाह का सम्मान करना जरूरी है यह उदगार कोटा न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित हाडौती गौरव सम्मान 2025 के समारोह के अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता तिवाडी ने व्यक्त किए।
अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता तिवाडी ने कहा कि हाडोती की प्रतिभाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में आपने नाम कमाया है, उससे दूसरों को प्रेरणा मिलेंगी। इन्होंने समाजसेवी प्रतिभाओं को खोज कर प्रोत्साहित करने की पहल सकारात्मक प्रयास बताया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल सिंघल ने कहा कि न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी के द्वारा लगातार इस संदर्भ में सम्मान की पहल के लिए सोसाइटी बधाई देते हुए सर्व धर्मो की हर क्षेत्र की प्रतिभाओ के बीच कम्पीटीशन पैदा करने के प्रयासो की सराहना की।
होटल फेडरेशन के अध्यक्ष एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि होटल फेडरेशन स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य करने वालों का सम्मान करेगा और इसकी शुरुआत सर्वप्रथम बूंदी से की जावेगी। कार्यक्रम संयोजक केके शर्मा कमल एवं बूंदी जिला संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि बूंदी रेलवे स्टेशन कार्यालय के मुख्य अधीक्षक 100% दिव्यांगजन 1988 में दोनों पेर दुर्घटना में कट जाने के बावजूद कार्य एवं दिव्यांग जनों की सहायता लगातार 36 वर्षों से करने पर सुरेंद्र सिंह सोलंकी, आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में डर के साथ पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर रायथल थाना अधिकारी सुरजीत सिंह , शिक्षा के क्षेत्र में बेस्ट टीचर राज्य अवार्ड से सम्मानित कृष्णा हाडा पर्यावरण सेवा के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण एवं बड़ा नया गांव में औषधीय पौधों का रोपण विमानित छात्रों को पार्टी सामग्री चिकित्सा शिविर सहित अनेक कार्य करने पर सेवानिवृत्ति प्राचार्य घनश्याम जोशी स्काउट गाइड में सेवा कार्य में प्रमुख भूमिका निभाने पर देवी सिंह सेनानी को हाडौती गौरव सम्मान 2025 प्रदान किया।
शर्मा ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय योग प्लेयर एवं नेशनल हैंड बोल खिलाड़ी के रूप में बूंदी का नाम गौरवान्वित करने पर शिखर पंचोली, समाचार पत्र के माध्यम से जनहित के मुद्दों को उठाने सेवा कार्य में विशेष योगदान पर अभिषेक जैन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉक्टर पवन भारद्वाज, गरीब आशाओं के इलाज के लिए मुक्त जटिल ऑपरेशन में सहयोग करने पर डॉक्टर लक्ष्मण गुर्जर, राजस्थान एनसीसी के सो क्रेडिट के लीडर के रूप में महाराष्ट्र में प्रतिनिधित्व करने पर अंकुर निंबार्क, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सुरक्षित बचपन एक पल और बालापरा से बचाव के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर समग्र शिक्षा अभियान बूंदी की सहायक परियोजना समन्वयक श्रीमती सुनीता कटारा, पक्षियों के लिए परिंदे बांधों अभियान एवं समाज सेवा के कार्य में उल्लेखनीय करने पर कृष्णकांत राठौर, सामाजिक सरोकारों एवं लंबी बीमारी में गौ सेवा करने पर मोहित शर्मा को हाडोती गौरव सम्मान 2025 से सम्मानित किया। जिला संयोजक भरत शर्मा ने बताया कि जिले की पहली महिला एनसीसी ऑफिसर के रूप में जिले का नाम रोशन करने पर निंजू निंबार्क, नशा मुक्ति अभियान चलाने पक्षियों को परिंदा अभियान एवं सामाजिक सेवा कार्यों मैं तत्पर रहने पर किशन लाल कहार, 1000 से अधिक वन्यजीवों को रेस्क्यू कर मानव जीवन बचाने एवं वन्य जीवों को रामगढ़ विस्तरी रिजर्व में छोड़ने पर युधिष्ठिर मीणा को हाडोती गौरव सम्मान से नवाजा गया। समारोह के दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ममता तिवारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल सिंघल व्यापार महासंघ के अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन पुलिस उप अधीक्षक राजेश टेलर, होटल फेडरेशन के महासचिव संदीप पाड़िया ,लेखाधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान संभागीय सहसंयोजक पंकज बागड़ी पुखराज जैन राजेश पारीक डॉ अमित व्यास भरत शर्मा श्याम लाल मेहता अध्यक्ष श्रीमती अंजू शर्मा सचिन पुष्प कांत शर्मा हर्षित शर्मा राम सिंह पवार राहुल शर्मा समेत समिति के सदस्य एवं हाडोती की प्रतिभाएं उपस्थित रही मंच संचालन प्रसिद्ध एंकर ओम पंचोली ने किया।