ताजातरीनराजस्थान

माघ पूर्णिमा पर किया होलिका का रोपण

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- हर वर्ष की भांति सनातन परंपरा का निर्वहन करते हुए वैदिक मन्त्रोच्चार के साथ श्री रेतवाली महादेव मन्दिर पर होलिका पूर्णिमा पर होलिका का रोपण किया गया।
समाज सेवी कालू कटारा ने बताया कि होली रोपण के साथ ही फाल्गुन माह की शुरुआत होने से प्रतिदिन मन्दिर पर होली के भजनों पर गुलाल एवं फूलों की होली खेली जायेगी एवं 13 मार्च को होलिका दहन शुभ मुहूर्त में कर दिया जायेगा। श्री रेतवाली महादेव पर करीब 80वर्ष से होलिका दहन होता आ रहा है। इस अवसर पर पूर्व उप सभापति संतोष कटारा, ललित जैन मोनू राठौर संजय दाखेड़ा लटूर मेघवंशी गोपाल मंगल नारायण सिंह घासीराम चौधरी मोहन राठौर, जीतमल कुमावत, सत्यनारायण कुशवाहा, मनीष गौतम, सुरेश वैष्णव आदि मौजूद रहे।