हिंदी हमारी मातृभाषा है इसका सम्मान करना चाहिए – डॉ. पूर्णिमा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर इनरव्हील क्लब द्वारा महारानी बालिका विद्यालय में नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी के उत्थान पर संबोधित करते हुए इनरव्हील क्लब अध्यक्ष डॉ पूर्णिमा दीक्षित ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, हमें इसका सम्मान करते हुए अधिक से अधिक कार्य हिंदी में करने चाहिए। इस दौरान हिंदी की महत्ता पर बालिकाओं ने भी अपने विचार भी व्यक्त किए। लेखन प्रतियोगिता की विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया। अंत में प्राचार्य कनक शर्मा ने आभार जताया। इस अवसर पर सचिव गायत्री गुप्ता, सरोज वर्मा, पुष्पा चौधरी, दीपा गुप्ता, स्टाफ सहित बड़ी संख्या में बालिकाएं उपस्थिति रही।