ताजातरीनराजस्थान

गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चले – हरिमोहन शर्मा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>गांधी जयंती के अवसर पर सुदामा सेवा संस्थान द्वारा संचालित वृद्धाश्रम “आसरा“ में गांधी जयंती का कार्यक्रम आयोजित कर सभी वृद्धजनों को तिलक व माला पहनाकर सम्मान किया। इस दौरान संस्थान के उपाध्यक्ष रामप्रकाश सविता के अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राज्यस्तर पर सम्मानित होने पर माला और शाल औड़ा कर सम्मान भी किया।
बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर हमें गर्व है। पूरे विश्व के 100 प्रमुख देशों में बापू प्रतिमा लगी हुई है, बापू हमेशा सत्य और अहिंसा अहिंसा के रास्ते पर चले हैं। इसी प्रकार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का भी जीवन एक प्रेरणादायक जीवन रहा है उन्होंने हमेशा अपने जीवन को सामान्य रूप में जिया है। हम सबको भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए।
संस्थान से जुड़े मनीष गौतम ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर लगातार संस्थान के पदाधिकारी राज्यस्तर पर सम्मानित होते आ रहे हैं। जिनमें पूर्व अध्यक्ष गुलाबचंद पांचाल, घनश्याम दुबे, मंत्री छुट्टन लाल शर्मा सम्मानित हो चुके हैं। कार्यक्रम का संचालन मंत्री छुट्टन लाल शर्मा ने किया। कार्यक्रम में संस्थान के मंत्री छुट्टन लाल शर्मा, पेंशनर जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे, पद्माकर पाठक, चंद्रशेखर शर्मा, ओमप्रकाश जैन, रामनगर सरपंच बालक दास, बंबोरी सरपंच कुलदीप सिंह, अन्थडा सरपंच राम कैलाश नगर, रामगंज बालाजी सरपंच रामलाल सैनी, मगाल सरपंच उदयलाल मेघवाल, गादेगाल सरपंच प्रतिनिधि सोनू वर्मा सहित सभी वृद्धजन उपस्थित रहे।