बिहार के हरेन्द्र प्रताप बने एम एस एम ई अफसर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
कोलकाता.Desk/ @www.rubarunews.com- एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त निदेशक हरेन्द्र प्रताप सिंह कोलकाता में सम्पन्न ऑल इंडिया एम एस एम ई डी ओ टेक्निकल अफसर एसोसिएशन की तीसरी आम सभा में निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस अवसर पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष महेश सिन्हा, उपाध्यक्ष कमल किशोर और महासचिव के. के. सहाय ने श्री प्रताप को हार्दिक बधाई दी है।
ज्ञातव्य है कि हरेन्द्र प्रताप 1992 में बिहार श्रमजीवी पत्रकार संघ के महासचिव रह चुके हैं और सैकड़ों पत्रकारों के हित में अनेक आंदोलनों का नेतृत्व कर चुके हैं। वे बिहार के मुंगेर जिला के निवासी हैं और अभी दिल्ली में केंद्रीय एम एस एम ई मंत्री जीतन राम मांझी के मंत्रालय में वरिष्ठ अधिकारी के रूप में पदस्थापित हैं।
एम एस एम ई मंत्रालय के आई डी ई एस कैडर एसोसिएशन की नवनिर्वाचित टीम में उपाध्यक्ष वेल्लेदुरई , पी. लक्ष्मीनारायणन ,
अन्नाबाकियम एवं एस. के. मंडल तथा महासचिव राहुल कुमार मिश्रा समेत 20 अधिकारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हैं। नयी टीम की पहली प्राथमिकता है सहायक निदेशक के लंबे समय से लंबित पड़े पदोन्नति के मामले को कार्यान्वित कराना ।
नवनिर्वाचित टीम का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र केन्द्रीय एम एस एम ई मंत्री, एम एस एम ई सचिव और विकास आयुक्त से मिलकर इस संबंध में एक ज्ञापन देने की तैयारी कर रहा है।