ताजातरीनराजस्थान

गुरु गोरक्षनाथ महाराज प्राकट्य दिवस एवं निःशुल्क विवाह सम्मेलन 12 मई को

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-गोरक्षसेना संस्थान राजस्थान के तत्वाधान में नाथ (योगी) समाज के आराध्य गुरु गोरक्षनाथ महाराज की अक्षय जयंती के अवसर पर 12 मई को भव्य शोभायात्रा, कलशयात्रा व निःशुल्क विवाह सम्मेलन का आयोजन देवपुरा के एक निजी रिसोर्ट में आयेजित किया जाएगा।
जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने गुरु गोरक्षनाथ महाराज प्राकट्य दिवस एवं निःशुल्क विवाह सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर आयांजन समिति से जुड़े सदस्यों व समाजबंधुओ ने आयोजन में जिला कलेक्टर को आमंत्रित भी किया। संघटन के प्रदेशाध्यक्ष पप्पूनाथ योगी ने बताया कि 11 मई को रात्रि सत्संग व 12 मई को गुरु गोरक्षनाथ महाराज प्राकट्य दिवस पर दोपहर 3 बजे पुरानी धानमंडी से भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होगी, जो खोजा गेट, आजाद पार्क, अहिंसा सर्किल, सर्किट हाउस से होते हुए देवपुरा स्थित होटल आनंदी में संपन्न होगी, तत्पश्चात् निःशुल्क विवाह सम्मेलन होगा। कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से सामाजिक विशिष्ट अतिथि, साधु-संत व प्रदेशभर से विभिन्न जिलों से नाथ समाजबंधु व पदाधिकारीगण सहभागिता करेंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष पप्पू नाथ योगी, संस्थापक सदस्य ओम योगी एडवोकेट, प्रेमशंकर योगी(राणा), प्रदेश कोषाध्यक्ष हरिशंकर योगी, प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री दुर्गा नाथ योगी, कोटा जिला अध्यक्ष नरेश कुमार योगी, नाथ समाज बूंदी जिलाध्यक्ष नंदलाल योगी एडवोकेट, जिला खेल व योग मंत्री भूपेन्द्र योगी सहित अन्य समाज जन उपस्थित रहे।