नहरों के पानी से फसले खराब हुई उनका भी शीघ्र मुआवजा दें सरकार – हरिमोहन शर्मा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-विधायक हरिमोहन शर्मा ने नवल सागर, जैतसागर नाले एवं वर्षा के पानी से सीईडी की नहरों में पानी के प्रवेश करने के कारण सैकड़ो बीघा धान की फसल नष्ट होने के संबंध में पत्र लिखकर शीघ्र किसानों मुआवजा देने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा!
शर्मा ने पत्र में लिखा की पूर्व में हुई अत्यधिक वर्षा के कारण किसानों को काफी नुकसान फसलों का हो चुका है ना हीं उन फसलों का मुआवजा मिला, ना हीं मकान का मुआवजा मिला। लेकिन गत 4 दिनों में लगातार हुई। जिससे नवल सागर एवं जेत सागर नाले में अत्यधिक पानी आ गया और इस पानी के बहाव से दोलाडा, कुंडलिया माटून्दा के आसपास क्षेत्र में पानी के प्रवेश के कारण सैकड़ो बीघा फसल जल मग्न हो गई! सीईडी विभाग द्वारा नहरों के मरम्मत कार्य हेतु अवरुद्ध लगाना इसका मुख्य कारण रहा है। ऐसी स्थिति में अभी तक इनके फसल खराबे है के सर्वे के कोई आदेश नहीं हुए हैं। पक्की पक्की फसल किसानों के हाथ से निकल जाने पर किसानों की आंखों में आंसू है यह हृदय विधायक घटना है।
अतः शर्मा ने पत्र के माध्यम से कहा कि नहरों में अत्यधिक जल प्रवाह के कारण धान्न की फसलों में नुकसान हुआ है इस हेतु अधीक्षण अभियंता सीईडी बूंदी एवं राजस्व अधिकारी बूदी को निर्देशित कर शीघ्र सर्वे करवा कर उचित मुआवजा दिया जाना सुनिश्चित करने का अनुरोध किया!
साथ ही बूंदी विधायक हरि मोहन शर्मा मौके पर पहुंचकर ग्राम कुंडलिया व रघुनाथपुरा के खेतों में पहुंचकर किसानों से स्थिति का जायजा लिया और दूरभाष के माध्यम से जिला कलेक्टर बूंदी एवं कृषि अधिकारी के.के शर्मा से बात की और वास्तविक स्थिति बतायी! वास्तविक स्थिति से पता लगा कि यह अत्यधिक वर्षा एवं भारी जल प्रवाह के कारण फसले नष्ट हुई!

 
							 
							