ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर तक, 23 को होगी कार्यशाला

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस 25 दिसंबर के उपलक्ष्य में 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रशासन गांव की ओर थीम पर आयोजित सुशासन सप्ताह के दौरान विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रो में पहुंचकर योजनाओं का लाभ देंगे तथा मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व के तहत आयोजित शिविरो में आवेदनों का निराकरण करेंगे।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि सुशासन सप्ताह अंतर्गत शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में 23 दिसंबर को निषादराज भवन जिला पंचायत श्योपुर में सुशासन पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यशाला में श्योपुर के पूर्व कलेक्टर तथा ग्वालियर कमिश्नर पद से सेवा निवृत्त हुए आईएएस अधिकारी  एसएन रूपला मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होगे तथा गुड गवर्नेस पर व्याख्यान देंगे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com