सीएमएचओ कार्यालय में मनाया सुशासन दिवस, अटलजी को दी श्रद्धांजलि
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- सुशासन दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी सामर ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व और कृतित्व हम सभी के लिए प्रेरणापुंज है। सुशासन का अर्थ केवल प्रशासन चलाना नहीं, बल्कि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी सेवाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी से पहुँचाना है।
डॉ. सामर ने विभाग के समस्त स्टाफ को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता लाने और आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने सत्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, लिपिकीय वर्ग एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
