ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

परिजनों को दी 5-5 हजार रूपये की अत्येष्टि सहायता

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>श्योपुर क्षेत्र के ग्राम आमल्दा में पार्वती नदी की बाढ में फसने से हुई मृत्यु के मामले में ग्राम पंचायत के माध्यम से परिजनों को तात्कालीक रूप से 5-5 हजार रूपये की अत्येष्टि सहायता उपलब्ध कराई गई है। पंचायत सचिव द्वारा मृतक परिजनों को घर जाकर सहायता राशि प्रदान की गई।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में मृतक के परिजनों को आरबीसी 6-4 के तहत 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने के लिए प्रकरण तैयार किया जा रहा है। तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बताया कि एक-दो दिन में आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि गत दिवस पार्वती नदी का जलस्तर बढने से खेत में काम करने के दौरान आमल्दा निवासी स्व. श्री राजू यादव पुत्र श्री शंकरलाल यादव एवं स्व. श्री शिवम यादव पुत्र  कमल यादव की मृत्यु हो गई थी।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत उपचा निवासी स्व. श्री बनवारी जाटव की पानी में डूबने से हुई मृत्यु के मामले में मृतक की पत्नि श्रीमती भूरो जाटव को 5 हजार रूपये की अत्येष्टि सहायता राशि जीआरएस द्वारा घर जाकर प्रदान की गई। एसडीएम श्री अभिषेक मिश्रा ने बताया कि उक्त मामले में आरबीसी 6-4 के तहत 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के लिए प्रकरण तैयार कराया जा रहा है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com