ताजातरीनराजस्थान

लोक संस्कृति प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बिखेरी राजस्थानी छटा, कुडोज इंटरनेशनल रहा अव्वल

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी महोत्सव के अवसर पर शिक्षा विभाग की ओर से हस्तशिल्प व उद्योग मेला मंच पर लोक संस्कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बालिकाओं ने राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित शानदार नृत्य प्रस्तुतियां दीं। प्रतियोगिता में बालिकाओं ने ‘म्हारी घूमर’, ‘काल्यो कूद पड्यो मेला म’, और ‘एक बार आओ जी जँवाई जी पावणा’ जैसे प्रसिद्ध राजस्थानी गीतों पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की समन्वयक सुनीता कटारा व जेपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता में दस विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुडोज इंटरनेशनल स्कूल ने प्राप्त किया, जिन्हें 11000 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। द्वितीय स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गुमानपुरा रहा, जिसे 7100 रुपए और तृतीय स्थान पर महारानी बालिका विद्यालय को 5100 रुपए का पुरस्कार मिला। यह पुरस्कार राशि महिला अधिकारिता विभाग की ओर से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के तहत प्रदान की गई।
हौसला बढ़ाएगा सम्मान
कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर रामकिशोर मीणा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भैरूप्रकाश नागर और इंटेक संयोजक राजकुमार दाधीच ने शिरकत की।
इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि यह पहला मौका है जब बालिकाओं को लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य के लिए नकद राशि से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने इसे बालिकाओं को आगे लाने का अनूठा प्रयास बताते हुए कहा कि इससे आने वाले समय में बालिकाएं और अधिक उत्साह से भाग लेंगी और ऐसे सम्मान से उनका हौसला बढ़ता है।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब की ओर से नरेश जिंदल, लक्ष्मी चंद्र गुप्ता, जगदीश मंत्री व कमलेश जैन ने सभी प्रतिभागी बालिकाओं व नवयुवकों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शेवाली भटनागर, सुप्रिया व पीजी कॉलेज के संगीत प्रोफेसर कमल त्रिवेदी ने निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता लोकेश वशिष्ठ ने किया। आयोजन के संयोजन में निधि जैन, पूजा कंवर, सुमित विजय वर्गीय, प्रीतम अरोड़ा, अर्पिता मेहरा, सोनाली मीना, सिमरन व भुवनेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।