मध्य प्रदेशश्योपुर

गायत्री परिवार ने किया पांच बाढ़ प्रभावित गांवों का चयन, देंगे जीवनोपयोगी सामग्री

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख डॉ प्रणव पंड्या के निर्देश पर आज शांति कुंज प्रतिनिधि विष्णु मित्तल, दिया राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मीणा , राजस्थान के वरिष्ठ परिजन चतुर्भुज नागर एवं विष्णु नागर ने अहेली नदी के किनारे के बाढ़ पीड़ित ग्रामों कुडायता, भिलवाड़िया,ढिकरिया, हतबारी, पीपल्दा,का दौरा किया  तथा कुरायता ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मनोज नागर से इन ग्रामों के बाढ़ पीड़ितों की सूची एवं उन्हें आवश्यक सामग्री  देने का अनुरोध किया। ताकि शान्तिकुंज हरिद्वार से ये सामग्री शीघ्र ही भिजवाई जा सकें।

दल के प्रभारी विष्णु मित्तल ने कहा कि बाढ़ का ये मंज़र ख़ौफ़नाक है। गायत्री परिवार इस पीड़ा की घड़ी में आपके साथ हैं तथा इन गांवों में आवास को छोड़कर जो भी सामग्री की आवश्यकता होगी गायत्री परिवार उसका वितरण करेगा। इस अवसर पर गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी आदित्य चौहान एवं जिला समन्वयक कैलाश पाराशर उपस्थित रहे।