रोटरी क्लब का निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर रविवार को
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- रोटरी क्लब द्वारा जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से श्री हरमेन्द्र प्रकाश दलजीत कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं स्व. शीला दौराश्री की पुण्यस्मृति में एक निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन रविवार को रेड क्रॉस भवन में प्रातः 10:00 बजे तक दोपहर 2:00 तक किया जा रहा है।
अध्यक्ष महेश पाटौदी ने बताया की सेवा शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्णव सरोया (कॉर्निया, लेसिक एवं रेटिना सर्जन) द्वारा अपनी टीम के साथ निःशुल्क परामर्श एवं जांच सेवा प्रदान की जाएगी। जांच के उपरांत योग्य रोगियों को निःशुल्क दवाइयां एवं चश्मे उपलब्ध कराए जाएंगे। जिन मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनके ऑपरेशन भी निःशुल्क रूप से नीमच बूंदी आई हॉस्पिटल एवं रोटरी क्लब के सहयोग से करवाए जाएंगे। रोगियों के ठहरने और भोजन की व्यवस्था भी क्लब द्वारा की जाएगी।