ताजातरीनराजस्थान

चार दिवसीय  मांधाता  बालाजी का प्राकट्य महोत्सव आज से

बून्दीKrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> टाइगर हिल स्थित मांधाता बालाजी का चार दिवसीय प्राकट्य महोत्सव का आयोजन सोमवार से शुरू होगा। जिसके तहत धार्मिक कार्यक्रम 4 जनवरी तक बालाजी मंदिर व तलहटी में आयोजित होगे। मुख्य पुजारी पंडित मनोज शर्मा ने बताया कि रविवार को प्राकट्य महोत्सव का दुपट्टा धारण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें आयोजन प्रभारियों तथा कार्यकर्ताओं को दुपट्प्टें धारण करवाएं गए। सामाजिक कार्यकर्ता सर्वदमन शर्मा ने बताया कि महोत्सव की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। सोमवार को ध्वज पताका जुलूस सुबह 10 बजे निकाला जाएगा। मंगलवार को सामूहिक संगीतमयी हनुमान चालीसा पाठ मंदिर परिसर में होगा। संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ मेला मैदान में 4 बजे से शुरू किया जाएगा। 3 जनवरी बुधवार को ध्वजा चढ़ाओ प्रतियोगिता व हनुमान बनो प्रतियोगिता का अयोजन होगा तथा 4 जनवरी गुरुवार को श्री मान्धाता मेला मैदान में भजन कार्यक्रम, 108 दीपक से महाआरती  व आतिशबाजी की जाएगी।