ताजातरीनराजस्थान

स्वास्थ्य-परिचर्चा में सात्विक आहार व स्वस्थ दिनचर्या अपनाने पर दिया बल

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी खेलकूद विकास समिति की ओर से जिला खेल संकुल में स्वास्थ्य परिचर्चा व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सदस्यों ने क्रीड़ा भारती के चित्तौड़ प्रांत का योग प्रमुख बनने पर भूपेन्द्र योगी का माल्यार्पण कर व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया।
संवाद सत्र की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल ने की। उपाध्यक्ष पल्लव नुवाल, रजत सिसोदिया, शैलेंद्र चौधरी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे। मुख्य वक्ता सिसोदिया ने योगी को बधाई देते हुए कहा कि स्वास्थ्य अमूल्य निधि है। इसके संवर्धन के लिए व्यक्ति को दैनिक जीवन में खेल व शारीरिक गतिविधि अवश्य करनी चाहिए।
उपाध्यक्ष नुवाल ने सात्विक आहार व स्वस्थ दिनचर्या अपनाने पर बल दिया। अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष तोषनीवाल ने योग, रनिंग, साइक्लिंग व अन्य खेलों के लाभ बताए एवं रोजाना कम से कम आधा घंटा व्यायाम करने की सलाह दी। योग गुरु दीपक गुर्जर ने संचालन करते हुए कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नरेश शर्मा, हिमांशु सिंह हाड़ा, गोविंद प्रजापत, सुरेश शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने सहभागिता की।