ताजातरीनराजस्थान

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की पहल पर तीन गौशालाओं को आर्थिक मदद

जयपुर.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर के आग्रह पर समाजसेवी एवं भामाशाह  सुनील खेतपालिया ने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में संचालित गौशालाओं के लिए 51-51 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।

राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर के मूल निवासी हाल चेन्नई के निवासी व्यवसाई  सुनील खेतपालिया ने शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री  मदन दिलावर के आग्रह पर उनकी विधानसभा क्षेत्र में संचालित तीन गौशालाओं में गोवंश की समुचित देखभाल के लिए 51-51 हजार रुपए की मदद दी है।
पूर्व में सतगुरु राणा रामपुरी गोशाला के लिए एक पशु एंबुलेंस के लिए 13 लाख रुपए की राशि भेट की थी । जिससे एंबुलेंस खरीद कर उसका संचालन प्रारंभ हो गया है। वर्तमान में श्री खेतपालिया ने सतगुरु राणा रामपुरी गोशाला,श्री भगवत गौ सेवा समिति गोशाला तथा श्री हनुमान गौसेवा समिति गोशाला के लिए आर्थिक मदद दी है।