ताजातरीनराजस्थान

प्रसिद्ध साहित्यकार आत्रेय ने भेंट की अपनी साहित्यिक कृतियाँ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध साहित्यकार गंगा प्रसाद ’आत्रेय’ ने अपनी दो महत्त्वपूर्ण साहित्यिक कृतियां ‘श्रीमद्भगवद्गीता दोहा संस्करण’ एवं ‘अंतर्मन के ज्वार’ दृ बूंदी की जानी-मानी साहित्यकार डॉ. सुलोचना शर्मा को उनके निवास पर भेंट की। अपनी पुस्तकें स्वयं उपस्थित हो भेंट करने के उद्देश्य से कैलिफोर्निया से पधारे श्री आत्रेय  ने बूंदी आगमन के दौरान आत्मीय वातावरण में साहित्यिक संवाद करते हुए अपने अनुभव साझा किए। ‘श्रीमद्भगवद्गीता दोहा संस्करण’ श्री आत्रेय की स्व-लिखित अद्वितीय कृति है, जिसमें गीता के गूढ़ संदेशों को दोहों के सरल व भावपूर्ण रूप में प्रस्तुत किया गया है। वहीं, ‘अंतर्मन के ज्वार’ उनकी कैलिफोर्निया प्रवास के दौरान रचित काव्य-संग्रह है, जो मानवीय संवेदनाओं और अंतरात्मा के उद्गारों को अभिव्यक्त करता है।
डॉ. सुलोचना शर्मा ने इस साहित्यिक सौगात के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्री आत्रेय की रचनाएँ नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और उनके माध्यम से साहित्य को एक नई दिशा मिल रही है। यह भेंट न केवल दो साहित्यकारों के मध्य सृजनात्मक संबंध को दर्शाती है, बल्कि हिंदी साहित्य के समृद्धि की ओर भी एक सकारात्मक संकेत है