असफलता का सामना ही सफलता का द्वार-राजेश शाही Facing failure is the door to success – Rajesh Shahi
सतना.Desk/ @www.rubarunews.com>> नगर निगम आयुक्त राजेश शाही ने कहा है कि असफलता का ईमानदारी से सामना करना चाहिए, क्योंकि सफलता का द्वार यहीं से खुलता है। वे आज इनक्यूबेशन सेंटर, कलेक्ट्रेट के पीछे, धवारी चौराहा पर संचालित एमपीपीएससी एवं यूपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के छात्र-छात्राओं से रुबरु चर्चा कर रहे थे। नगर निगम आयुक्त राजेश शाही ने कहा कि असफलता मिलने पर निराश नहीं होना चाहिए। हमें जीवन में एक विकल्प लेकर चलना चाहिए। जिस तरह से इनक्यूबेशन सेंटर में कई सारे स्टार्टअप चल रहे हैं, उसी तरह से बहु प्रतिभा की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए। हमें एक जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनना चाहिए, क्योंकि एक अच्छा लोक सेवक जिम्मेदार और जागरूक होता है। वह संकट आने से पहले तैयारी करता है और संकट के दौरान त्वरित एक्शन लेता है, जिससे मानव जाति की भलाई हो सके।
असफलता का सामना ही सफलता का द्वार-राजेश शाही Facing failure is the door to success – Rajesh Shahi
आयुक्त ने नगर निगम में संचालित योजनाओं की जानकारी छात्र-छात्राओं को दी और नगर निगम की सेवाओं पर भी चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि ड्रेनेज सिस्टम को किस प्रकार हाईटेक किया जा रहा है। ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के साथ ही स्मार्ट निगरानी और समस्त प्रकार के निगम के क्रियाकलापों पर चर्चा की। उन्होंने अभ्यार्थियों से भी अपील की है कि वह भी एक स्मार्ट नागरिक की तरह अपने कर्तव्य को समझें और व्यवस्था को बनाने में लोगों को जागरूक करने का प्रयास करें। ताकि नगर निगम के द्वारा जिन उद्देश्यों से प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं, उनका उद्देश्य पूरा हो सके। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर अनुराग वर्मा की पहल और आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा के सहयोग से 13 मार्च 2022 से यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग सतना में संचालित हो रही है।