पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं और राज्य स्तरीय खेल प्रतिभाओं का होगा सम्मान
रामगंजमंडी/कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित एक ऐतिहासिक राष्ट्रव्यापी अभियान ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ के संबंध में एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।
सरदार @150 यूनिटी मार्च के जिला संयोजक ललित शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि “भारत सरकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘Sardar@150 Unity March’ का आयोजन कर रही है।
यह अभियान युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, भारत सरकार और माई भारत की पहल है, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर 2025 को हुई।
यह ‘यूनिटी मार्च’ दो प्रमुख चरणों में संचालित हो रही है। जिला स्तरीय पदयात्राएँ (31 अक्टूबर – 25 नवंबर 2025) पहले चरण में आयोजित की जा रही है, जिसमें हर संसदीय क्षेत्र के सभी जिलों में 3 दिन तक 8–10 किमी लंबी पदयात्राएँ निकाली जा रही है।
कोटा जिले मे दो यात्राएं सांगोद और कोटा जिला मुख्यालय पर आयोजित की जा चुकी है! तीसरी पदयात्रा माननीय शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर के नेतृत्व में 24 नवंबर से रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में निकाली जाएगी! तीन दिवसीय इस यात्रा का समापन 26 नवंबर को सांय 6 बजे होगा!
यात्रा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ललित शर्मा ने बताया की यात्रा माननीय शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर के नेतृत्व में निकाली जाएगी! यात्रा का शुभारंभ 24 नवंबर, सोमवार को प्रातः 9:00 बजे ग्राम पंचायत जुल्मी में नवजीर्णोद्धारित पाटली नदी के नवनिर्मित घाट से होगा ! मंत्री मदन दिलावर सुबह पाटली नदी के पवित्र जल का पूजन कर यात्रा का शुभारंभ करेंगे!
प्रथम दिन की यात्रा जुल्मी से प्रारंभ होकर लखारिया चौराहा,कुंभकोट चौराहा, लक्ष्मीपुर,दुर्जनपुरा,सातल खेड़ी गांव होते हुए सुकेत पहुंचेगी! प्रथम दिन की यात्रा के बाद रात्रि विश्राम सुकेत में ही रहेगा! प्रथम दिन यात्रा लगभग 15 किलोमीटर का मार्ग पैदल तय करेगी!
दूसरे दिन की यात्रा का प्रारंभ सुकेत से प्रातः 8:30 बजे होगा! यात्रा माननीय शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के नेतृत्व में रामपुरिया, कुटकिया, ढिंगसी,पामाखेड़ी,कालियाकुई,अतरालिया, हिरियाखेड़ी चौराहा होते हुए मोडक स्टेशन पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी!
तीसरे और अंतिम दिन 26 नवंबर बुधवार को यात्रा मोडक स्टेशन से प्रारंभ होकर मोड़क गांव,फतेहपुर चौराहा, गुण्दी, खैराबाद होते हुए रामगंजमंडी नगर पहुंचकर अंबेडकर सर्किल पर समाप्त होगी! माननीय शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर यात्रा को संबोधित करेंगे!
रामगंजमंडी में यात्रा के लिए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने पदयात्रा को *जागो जगाओ एकता पदयात्रा* नाम दिया है! यात्रा में शामिल सभी पदयात्रियों को सरदार@150 यूनिटी मार्च के लोगों वाली टी-शर्ट दी जाएगी तथा सभी को एक एक कैप भी दी जाएगी! सभी पदयात्री हाथ में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर एक साथ पैदल मार्च करते हुए चलेंगे!
यात्रा के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों/कार्यक्रमों का आयोजन होगा! युवाओं को *नशा मुक्त भारत की शपथ* और *गर्व से स्वदेशी अपनाओ* का संकल्प भी दिलाया जाएगा! यात्रा के पड़ाव स्थान पर योग एवं हेल्थ शिविर तथा स्वच्छता अभियान भी संचालित किए जाएंगे! पदयात्रा के दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करने, आत्मनिर्भर भारत शपथ लेने, सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम भी होगा! साथ ही शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर यात्रा मार्ग में पड़ने वाले विभिन्न गांव में नवीन विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे!
जागो जगाओ एकता पदयात्रा, सरदार@ 150 यूनिटी मार्च का नेतृत्व शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री, राजस्थान सरकार,मदन दिलावर करेंगे! यात्रा के दौरा प्रतिदिन विभिन्न जनप्रतिनिधि व प्रदेश स्तरीय नेता गण यात्रा में शामिल होंगे! विश्व विख्यात संस्कृत चेतना जगाने वाले गुरु बाबा सत्यनारायण मौर्य यात्रा के प्रथम दिन सुकेत में रात्रि के समय अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे!
दूसरे दिवस की पदयात्रा में रात्रि विश्राम स्थल मोडक स्टेशन पर विख्यात भजन गायक प्रकाश माली भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे! पदयात्रा के दौरान तीनों दिन लोक कलाकार कच्छी घोड़ी नृत्य एवं मसक बाजे की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतिया देंगे! यात्रा में लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, भगवान बिरसा मुंडा तथा भारत माता की आकर्षक झांकियां भी शामिल होंगी! उल्लेखनीय है कि आदिवासियों के भगवान कहे जाने वाले बिरसा मुंडा जी की 150 वी जयंती भी इस वर्ष धूमधाम से पूरे देश मे मनाई जा रही है!
पदयात्रा के जिला संयोजक ललित शर्मा ने बताया कि रामगंज मंडी के स्थानीय विधायक एवं राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर के निर्देशानुसार तीन दिवसीय जागो जगाओ पदयात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं! मंत्री महोदय 23 नवंबर देर शाम को कोटा पहुंच रहे हैं! मंत्री श्री मदन दिलावर 24 से लेकर 26 नवंबर शाम को यात्रा समापन तक पूरे समय यात्रा में शामिल रहेंगे तथा रात्रि विश्राम भी पदयात्रा के साथ ही करेंगे!
*पाटली नदी के पूजन से ही क्यों निकाल रहे हैं मंत्री मदन दिलावर एकता यात्रा* — रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र मैं बहने वाली पाटली नदी प्राचीन नदी है! जो मध्य प्रदेश के मंदसौर से निकालकर राजस्थान के रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र में होती हुई आहू नदी, सुकेत में मिलती है! यह नदी लंबे समय से विलुप्त हो गई थी! लोग इसका मार्ग ही भूल गए थे!
माननीय पंचायती राज एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने इस विलुप्त नदी के होने की जानकारी मिलने पर जल संसाधन विभाग को इस नदी को खोज कर पुनर्जीवित करने के लिए कहा!
मंत्री के प्रयासों से यह नदी पुनर्जीवित की गई! जिस पर 5 करोड़ रूपये की राशि खर्च की गयी और अब इस नदी के जल से 10 हज़ार बीघा से अधिक जमीन सिंचित हो रही है! जिससे 40 से अधिक गांव के किसान लाभान्वित हो रहे हैं!
मंत्री द्वारा प्रयास किए जाने से एक और जहां नदी पुनर्जीवित हुई है वहीं इससे क्षेत्र में जमीन का जलस्तर भी बड़ा है! नदी में पानी रहने से किसानों को सिंचाई, पशुओं के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध हो रही है! शीघ्र ही इस नदी से क्षेत्र के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने की योजना पर भी विचार किया जाएगा!
पाटली नदी के इस महत्व को देखते हुए ही मंत्री महोदय ने अपनी इस जागो जगाओ एकता पदयात्रा का शुभारंभ इस नदी के घाट से और नदी के पवित्र जल से पूजन करके प्रारंभ करने का निर्णय किया है! क्योंकि यह नदी सभी वर्गों और समाजों के हितो का पोषण करती है! उन्हें संगठित करने और उन्हें जोड़ने रखने के लिए प्रेरित करती है!
*सामाजिक समरसता और एकता को बढ़ावा देने के लिए मंत्री करेंगे स्वच्छकारो का सम्मान* — जागो जगाओ एकता पदयात्रा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित समारोह में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर सामाजिक एकता को मजबूत करने के उद्देश्य से स्वच्छकारों,किसानो एवं गरीब अनुसूचित समाज के विभिन्न वर्गों के साथ साथ श्रमिकों का चरण वंदन कर सामाजिक समरसता का संदेश देंगे! और उनका सम्मान करेंगे!