ताजातरीनराजस्थान

हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता के अन्तर्गत रंगोली बनाकर ली स्वच्छता की २ापथ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-‘‘हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता‘‘ अभियान के अंतर्गत नगर परिषद बून्दी द्वारा मुख्यमंत्री सद्भावना केंद्र नगर परिषद कुंभा स्टेडियम बून्दी में स्वयं सहायता समूहों द्वारा रंगोली बनाकर स्वच्छता की शपथ ली। समूह की महिलाओं के द्वारा तिरंगा झण्ड़ा बनाया गया एवं अभियान के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों को नगर परिषद बून्दी में अमृत मित्र योजना अन्तर्गत में स्वीकृत 18 पार्को में पोधा रोपण व दों वर्ष तक रखरखाव कार्यों के कार्यादेश सरोज अग्रवाल सभापति नगर परिषद बून्दी व श्री धमेन्द्र कुमार मीणा कार्यवाहक आयुक्त द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के दौरान २ाालिनी जैन जिला परियोजना अधिकारी व दिनेश कुमार मीणा, सहायक अभियंता मौजूद रहे।