ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

बाल श्रम रोकने के लिए सभी उपाय सुनिश्चित करें-डीएम

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि बाल श्रम को रोकने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा उपाय सुनिश्चित किये जायें। उन्होने श्रम निरीक्षक को निर्देश दिये कि जिले में विभिन्न उद्योग संस्थानों, होटल, रेस्टोरेंट एवं कारखानो का निरीक्षण किया जाये तथा बाल श्रम को रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायें। बच्चो की पहचान कर उनको सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराई जायें। वे आज कलेक्टर कक्ष में बाल और कुमार प्रतिषेध एवं विनियमन अधिनियम के तहत गठित जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने कहा कि भिक्षावृति में यदि कोई बच्चा संलग्न है तो पहचान करके उसे सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जायें। प्रवासी श्रमिक मजदूरो के साथ आने वाले बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा शिक्षण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। इसके लिए ईट भट्टो, विभिन्न निर्माण स्थलो सहित खेतीहर कार्यो में लगे मजदूरो के बच्चों को चिन्हित कर उन्हे, नजदीकी विद्यालय में शिक्षण की व्यवस्था की जा सकती है। इसके साथ ही ऐसे क्षेत्र में जहां बच्चे अधिक संख्या में है, वहां पर किसी शिक्षक को अध्यापन के लिए पढाने की व्यवस्था की जाये। उन्होने कहा कि बाल श्रम को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग, समितियां एवं गैर सरकारी संगठन समन्वय से कार्यवाही करते हुए बच्चों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में कार्यवाही करें।
इसके अलावा उन्होने निर्देश दिये कि श्रमिको को खाद्यान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन नेशन वन राशनकार्ड योजना के तहत लाभ प्रदान करने की कार्यवाही करें। इसके साथ अन्य कल्याणकारी योजनाओ में भी लाभ प्रदान किया जायें।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सतेन्द्र सिंह तोमर, महिला बाल विकास अधिकारी  ओपी पाण्डेय, सहायक संचालक शिक्षा यश जैन, श्रम निरीक्षक श्रीमती लक्की शिवहरे, टीकाकरण अधिकारी डॉ मुकेश मीणा,  लल्लन गौड सहित टॉस्क फोर्स समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com