आवागमन सुलभ बनाने सडक किनारे से हटाया अतिक्रमण Encroachment removed from roadside to make traffic accessible
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय वीरपुर में लोगों को आवागमन की सुविधा सुलभ बनाने तथा संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से श्योपुर-सबलगढ मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। तहसीलदार संजय जैन के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस एवं पंचायत की टीम द्वारा सडक मार्ग के किनारो से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुगर सिंह प्रजापति तथा सरपंच तथा सचिव आदि उपस्थित रहे।
आवागमन सुलभ बनाने सडक किनारे से हटाया अतिक्रमण Encroachment removed from roadside to make traffic accessible
तहसीलदार संजय जैन ने बताया कि वीरपुर में मैन रोड पर सडक के दोनो किनारो पर खान-पान के ठेले, गुमटी, रेहडी, सब्जी विक्रेता आदि अस्थाई दुकानों के कारण वाहनों की आवाजाही में तथा आम लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड रहा था, साथ ही सडक र्दुघटना की संभावना भी बनी रहती थी। उन्होंने बताया कि सडक के दोनो किनारो से लगभग एक से डेढ किलोमीटर तक लम्बाई में अतिक्रमण हटाते हुए मार्ग को सुलभ बनाया गया है।