खेलताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

बुजुर्गों ने कबड्डी खेल में अपने हुनर दिखायें

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunnews.com-कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  अतेंद्र सिंह गुर्जर के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों में आनंद उत्सव अंतर्गत विभिन्न पारम्पारिक खेलो का आयोजन जारी है।
इसी क्रम में आज लाडपुरा ग्राम पंचायत में बुजुर्गों ने रिसकपट्टी का खेल खेलकर अपने बचपन के दिनों की यादों को ताजा किया। इसके साथ ही बुजुर्गों ने कबड्डी खेल में भी अपने हुनर दिखायें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा सभी बुजुर्गों का माला पहनकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती रामकथा बाई, सचिव  रामस्वरूप, ग्राम रोजगार सहायक  रोशन गुर्जर, ग्राम पंचायत धीरोली के सचिव  रामलखन मीणा एवं चकबमुलिया के सचिव  महावीर जाट आदि उपस्थित रहे। राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर श्री राजा खान ने जानकारी देते हुए बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र में तीन-तीन पंचायत के क्लस्टर बनाकर कैलेंडर अनुसार आनंद उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com