ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

भाकपा के आन्दोलन का असर : मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने के निर्णय का स्वागत : जनता को बधाई

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विगत 30 अगस्त के राज्य व्यापी आन्दोलन के बाद मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने का निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश की जनता को बधाई दी है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ” भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग विगत 18 वर्षों में कर रही है । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही एक मात्र राजनीतिक दल है जो इस जनहित की इस मांग को लेकर लगातार सक्रिय है।विगत वर्षों में हुए लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में मध्य प्रदेश सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग एक प्रमुख मुद्दा रहा है।इस तारतम्य में विगत 30 अगस्त 2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने की मांग को लेकर राज्य व्यापी आन्दोलन किया था । इस अवसर पर विभिन्न जिलों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन कर मुख्य मंत्री के लिए ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से दिया था।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने के निर्णय का स्वागत करती है।इस हेतु भाकपा ने प्रदेश की जनता और अपने सभी सदस्यों को बधाई दी है।भाकपा ने मध्य प्रदेश सरकार से मांग की है कि सड़क परिवहन निगम पुनः शुरू करने के निर्णय पर तत्काल प्रभावी ढंग से अमल किया जाए ।इस निर्णय पर प्रभावकारी ढंग से अमल नहीं होने पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आगामी महीनों में क्रमबद्ध आन्दोलन किया जाएगा। ”