ताजातरीनराजस्थान

सेवा सप्ताह में बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के सांसद व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला  के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित साप्ताहिक सेवा कार्य के तहत भाजपा नेता व मन की बात के जिला संयोजक भरत शर्मा की अगुवाई में शहर वार्ड नंबर 60 में स्तिथ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोजपुरा में बच्चो को शिक्षण सामग्री वितरित कर सभी नन्हे बच्चों को पढ़ाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। तत्पश्चात खोजा गेट गणेश मंदिर , लंका गेट रेतवाली महादेव मंदिर में निष्क्तजनों को भोजन कराया, कायन हाऊस गौशाला में गायों को हरा चारा खिलाया राजकीय सामान्य चिकित्सालय मातृ एवम शिशु इकाई में मरीजों को फल वितरण किया।
इस दौरान शामिल रामेष्ट युवा संस्थान के अध्यक्ष शिखर पंचोली, सचिव रोहन गुर्जर, छात्र संघ उपाध्यक्ष आयुष बृजवासी , गोविंद प्रजापत, विवेक गुर्जर, वीरेंद्र सिंह, धैर्य सिंह , निशांत मेघवाल, राजू गुर्जर ,  चेतन्य सनाढय , अक्षय, शुभम गौतम, तरुण,  पवन गुर्जर, दीपक शर्मा, मनीष तिवारी, राहुल सेन ,  बंटी पंचोली, भोला दुबे , सुरेश प्रजापत, भूपेंद्र पंचोली सहित  शहर के सैकड़ो युवाओं ने भाग लिया। युवा संगठन जिला अध्यक्ष चेतन पंचोली ने सभी का आभार वक्त किया।