ताजातरीनराजस्थान

प्रभावी मॉनीटरिंग करते हुए कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाएं शिक्षाअधिकारी – सीडीईओ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियां के साथ ‘‘मंगलवारीय’’ मासिक बैठक का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, बून्दी कार्यालय में डॉ. महावीर कुमार शर्मा (सीडीईओ) की अध्यक्षता में किया गया।
बैठक में जिले में शिक्षा विभाग की चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं/गतिविधियों अपार आईडी, शाला सम्बलन, जिला रैंकिंग, एनपीसीआई फिडिंग, आधार-जन आधार अपडेशन, बोर्ड परीक्षाऐं, शाला स्वास्थ्य फीडिंग, न्यायालय प्रकरण, प्राथमिक एवं 16 व 17 सीसीए जांच, एनीमिया (पिंक-ब्ल्यू टेबलेट), बोर्ड परीक्षा परिणा की शाला दर्पण पर फीडिंग की प्रगति रिपोर्ट सहित विद्यालयों में भौतिक सुख-सुविधाऐं एवं समसा द्वारा सिविल कार्य आदि पर चर्चा की गई।
अति. जिला परियोजना समन्वयक बून्दी को निर्देशित किया गया कि समसा मद अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों पर जारी लिमिट का व्यय 31 मार्च 2025 तक करवाकर यूसी प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उक्त सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर जिला एवं ब्लॉक अधिकारियों को समय पर प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए कार्यों को निर्धारित अवधि में पूर्ण करवाने के निर्देश प्रदान दिये गये।