ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

ड्यूटी से अनुपस्थित भृत्य निलंबित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- ड्यूटी से अनुपस्थित जिला आबकारी कार्यालय में पदस्थ भृत्य  आशीष शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिला आबकारी कार्यालय श्योपुर में पदस्थ भृत्य  आशीष शर्मा दिनांक 5 जुलाई 2024 से 5 अगस्त 2024 तक 32 दिवस, दिनांक 20 अगस्त 2024 से 10 अक्टूबर 2024 तक 51 दिवस, दिनांक 01 जनवरी 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक कुल 120 दिवस तक बगैर सूचना के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित रहें, जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, पंरतु प्रस्तुत जबाव में किन परिस्थितियों में बिना अवकाश स्वीकृत कराये बार-बार अपनी मर्जी से मुख्यालय छोडकर अवकाश पर गये, उसका की उल्लेख नही किया गया। इसके बाद वे पुन 01 जून 2025 से आज दिनांक तक बगैर सूचना के अपने कर्तव्य से अनुपस्थित है। ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित करने की कार्यवाही की गई है। निलंबन काल में मुख्यालय जिला कोषालय श्योपुर निर्धारित किया गया है। निलंबन काल में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com