शैक्षणिक भ्रमण में छात्र-छात्राओं ने ली बूंदी के इतिहास और स्थापत्य की जानकारी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी उत्सव के दौरान सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण आयोजित कर बूंदी के इतिहास और यहां की स्थापत्य कला के बारे में जानकारी प्राप्त की।
सर्वोदय पैरामाउंट के सीईओ फारूख राणा तथा प्राचार्य वरिन्दर कौर के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने सुखमहल स्थित म्यूजियम को देखा और यहां राजा-महाराजाओं के पुराने अस्त्र-शस्त्र और अन्य कई सामग्रियां थी। पुराने हथियारों को देखकर बच्चे काफी रोमांचित हुए। सुखमहल में स्थित प्राचीन मूर्तियों बच्चों ने को भी बच्चों ने निहारा। बच्चों ने 84 खंभों की छतरी का अवलोकन किया। वहां पर राजस्थानी वेशभूषा में कलाकारों के साथ राजस्थानी पारंपरिक नृत्य किया।
सर्वोदय ग्रुप के चेयरमैन एजी मिर्जा ने बताया कि बच्चों के पढ़ाई के तनाव को कम करने के लिए स्कूल की ओर से समय-समय पर भ्रमण करवाया जाता है। ताकि उन्हें ज्ञान, नई ऊर्जा और तनावमुक्त वातावरण मिल सके। सर्वोदय ग्रुप के सीईओ फारूक राणा ने बच्चों को बूंदी की भौगोलिक स्थिति के बारे में बताया और बूंदी का इतिहास की जानकारी दी। इस दौरान कॉर्डीनेटर गरिमा शर्मा, स्वाति, नसरीन, खुशी, मनीषा, मुनव्वर और आरीफ भी मौजूद रहे।