ग्रीष्मकाल के मद्देनजर पेयजल व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें -जिला पंचायत अध्यक्ष
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी ने सामान्य सभा की बैठक में पीएचई विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ग्रीष्मकाल के मद्देनजर आवश्यकतानुसार ग्रामो में पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि पर्याप्त संख्या में मांग अनुसार हैंडपम्प लगाये जाये। इसके लिए सभी जिला पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव प्राप्त किये जा सकते है।
कूनो रिसोर्ट सेसईपुरा में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट, सदस्यगण गिरधारी बैरवा, श्रीमती कलावती, संदीप शाक्य, श्रीमती गीता, सांसद प्रतिनिधि परीक्षित धाकड सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत की कार्य योजना वर्ष 2025-26 का अनुमोदन किया गया तथा पीएचई, विधुत विभाग एवं पीएमजीएसवाय के कार्यो की समीक्षा की गई।
सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने निर्देश दिये कि शिक्षा समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित की जाये तथा पीएचई विभाग द्वारा सभी सदस्यों से उनके क्षेत्र में आवश्यकतानुसार हैंडपम्प खनन के प्रस्ताव लिये जाये। इसके साथ ही उन्होने एनआरएलएम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी सदस्यों को क्षेत्र में संचालित विभिन्न आजीविका मूलक गतिविधियों के अवलोकन हेतु भ्रमण कराया जायें।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष नीरज जाट द्वारा रहवासी आबादी क्षेत्र में विधुत लाईन के संधारण कराये जाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि जिन ग्रामों में बिजली की लाईने मरम्मत योग्य है, उनकी मरम्मत कराई जाये तथा तार बदलने की प्रक्रिया सुनिश्चित की जायें।