आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम महत्वपूर्ण, सभी इंडिगेटर्स में पूर्णता करें- डॉ करूणा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-नीति आयोग भारत सरकार की ओर से श्योपुर के लिए नियुक्त सेंट्रल प्रभारी डॉ करूणा कुमारी ने आंकाक्षी विकासखण्ड अंतर्गत आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें विभिन्न बुनियादी सुविधाओं शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल आदि को शामिल करते हुए आम लोगों को इसका लाभ दिया जाना है। इसके लिए 38 इंडिगेटर बनाये गये है, जिनमें संबंधित विभाग शत प्रतिशत पूर्णता हासिल करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित उक्त बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद, एसडीएम गगन सिंह मीणा, जिला योजना अधिकारी गिर्राज शर्मा, सीईओ जनपद श्योपुर एसएस भटनागर,मजिस्ट्रेट राकेश शर्मा आदि अधिकारी उपस्थित थे।
डॉ करूणा कुमारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला बाल विकास विभाग, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, स्वसहायता समूह, ग्रामीण विकास विभाग, पीएमजीएसवाय आदि बेसिक इन्फ्रस्टेक्चर से संबंधित इंडिगेटर बनाये गये है, जिससे हम योजनाओं की प्रगति के बारे में जान सकते है तथा कमजोर क्षेत्र में पूरी क्षमता के साथ कार्य करने के लिए योजना बना सकते है।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पशुओं का समय पर वैक्सीनेंशन किया जायें, क्षेत्रीय एवं मौसमी बीमारियों का आंकलन पूर्व से होना चाहिए, जिससे वैक्सीनेंशन के माध्यम से बीमारियों का समय पूर्व प्रबंधन किया जा सके।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं एवं अधोसंरचनात्मक विकास के लिए तीनों विकासखण्ड में कार्य किये जा रहे है, बीएसएनएल अंतर्गत पंचायतों को भारत नेट से जोडने के लिए लगभग शत प्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जिले के सभी समूहों को रिवॉल्विंग फंड उपलब्ध कराया गया है तथा आंगनबाडी केन्द्रों में पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। एफपीओ का गठन भी जिले में हुआ है और वर्तमान में 18 एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) संचालित है। गर्भवती महिलाओं की एएनसी का कार्य सतत् रूप से किया जा रहा है तथा शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव की दिशा में आगे बढ रहे है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत भी लोगों को लाभ दिया जा रहा है।
जिला योजना अधिकारी गिर्राज शर्मा ने बताया कि श्योपुर जिले के तीनों विकाखण्ड में आंकाक्षी कार्यक्रम संचालित है, स्टेट रैंक में कराहल को 11वा, श्योपुर को 26वा तथा विजयपुर को 22वा स्थान मिला है। बैठक के दौरान आंकाक्षी फेलो सुश्री दीपांशी जादौन द्वारा आंकाक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया गया।
आंगनबाडी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया
नीति आयोग भारत सरकार की ओर से श्योपुर के लिए नियुक्त सेंट्रल प्रभारी डॉ करूणा कुमारी ने बैठक के उपरांत आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम पनवाडा में उप स्वास्थ्य केन्द्र तथा आंगनबाडी केन्द्र का भ्रमण कर सेवाओं एवं सुविधाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर सीईओ जनपद राकेश शर्मा एवं प्रभारी सीडीपीओ श्रीमती सुषमा सोनी उपस्थित रही।
