ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

पानी, बिजली, सडको की सुविधाओं को ओर अधिक बेहतर बनाया जायें-जिला पंचायत अध्यक्ष

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित सामान्य सभा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रो में पानी, बिजली, सडक आदि बुनियादी सुविधाओं को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए कार्य करें। उन्होने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचे इसके लिए मजरे टोलो को भी जोडने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही धरती आबा अभियान के तहत जनजातीय बाहुल्य ग्रामों को सडको से जोडने के प्रस्ताव तैयार किये जायें।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष  नीरज जाट, सदस्य श्री गिरधारी बैरवा, श्रीमती कलावती, श्रीमती बर्फी मीणा,  संदीप शाक्य, सांसद प्रतिनिधि  परीक्षित धाकड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत गांव के सभी घरो में नल कनेक्शन प्रदान करने की प्रक्रिया की जाये तथा सडक रिस्टोरेशन का कार्य समय पर किया जायें। एसएचजी महिलाओं को ओर अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से उन्हें रोजगारमूलक गतिविधियों से जोडा जाये तथा 30 हजार महिलाओं को लखपति क्लब में शामिल करने का लक्ष्य प्राप्त किया जायें।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज जाट ने विभागीय समीक्षा के दौरान अपने सुझाव रखते हुए कहा कि बिजली के संबंध में शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अमले द्वारा शीघ्रता के साथ विधुत सप्लाई की बहाली की जायें। उन्होने कहा कि धरती आबा अभियान के तहत जनजातीय बाहुल्य ग्रामों और मजरे टोलो को जोडने की कार्य योजना बनाई जायें। इस अवसर पर जल जीवन मिशन, आजीविका मिशन, शिक्षा विभाग, सर्व शिक्षा, जनजातीय विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग एवं विधुत वितरण केंद्र कार्यालय कराहल की समीक्षा की गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com