खेलताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन सम्पन्न

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-खेल और युवा कल्याण विभाग नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान मे ंजिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन पी.जी. कॉलेज के इण्डोर हॉल एवं सेमिनार हॉल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से युवाओ का सर्वागींण विकास होता है तथा अनुशासन की भावना आती है बिना अनुशासन के युवाओं का विकास होना संभव नही ंहै। जिले में खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियांें का संचालन बेहतर तरीके से हो रहा है, इस अवसर पर उन्होने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाऐं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अति. पुलिस अधीक्षक  सत्येन्द्र सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्योपुर में इण्डोर हॉल की सुविधा उपलब्ध है। खिलाडियों के लिए ओर भी सुविधाएं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के माध्यम से विकसित की जा रही है।
जिला स्तरीय युवा उत्सव की प्रतियोगिता में स्कूल तथा कॉलेज के 15 वर्ष से 29 वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा सात विधाओं विज्ञान मेला एकल, विज्ञान मेला समूह, सामूहिक लोकनृत्य, मोबाइल फोटोग्राफी, कविता लेखन, तात्कालिक भाषण, चित्रकला में भाग लिया गया। आयोजन में लगभग 250 प्रतिभागियों ने सहभागिता की।
उक्त प्रतियोगिता में विज्ञान मेला एकल में भोला गुर्जर प्रथम, एस.एम. हासिम द्वितीय तथा हरिओम जिंगर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मेला समूह में फ्यूचर स्टार स्कूल अंकित राठौर ग्रुप ने प्रथम, फ्यूचर स्टार स्कूल दिशा बंसल ग्रुप ने द्वितीय तथा तृतीय स्थान आई.टी.आई. कॉलेज श्योपुर ने प्राप्त किया। कविता लेखन में राजमुकुट ने प्रथम, अंशुता रावत ने द्वितिय एवं तृतीय स्थान सोनम नामदेव ने प्राप्त किया, मोबइल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान उदय खान ने द्वितीय ईशा गर्ग ने तथा तृतीय स्थान अजय ने प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण में प्रथम स्थान ईश्वर वैष्णव ने, द्वितीय चेतना गुर्जर ने तृतीय स्थान सत्येद्र त्यागी ने प्राप्त किया। चित्रकलॉ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमित सिंह ने, द्वितीय उमाशंकर प्रजापति ने तथा तृतीय स्थान अंकित सिंह ने प्राप्त किया तथा लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पी.जी. कॉलेज भूमि ग्रुप ने द्वितीय कन्या छात्रावास श्योपुर ने तथा तृतीय स्थान आदर्श स्कुल श्योपुर ने प्राप्त किया। आयोजन के पुरूस्कार वितरण एवं समापन अवसर पर पी.जी. कॉलेज एन.एस.एस. प्रभारी  ओ.पी. शर्मा, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी  अरूण सिंह तथा उप निदेशक  विनोद चतुर्वेदी नेहरू युवा केन्द्र तथा खेल विभाग, नेहरू युवा केंद्र का समस्त स्टाफ तथा प्रतियोगिता के निर्णायकगण उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा समस्त विजेता प्रतिभागियो ंको पुरूस्कार वितरण किया गया। मंच संचालन डॉ. मनु प्रताप सिंह भदौरिया ने किया एव ंआभार प्रदर्शन  अरूण सिंह खेल और युवा कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com