खेल संकुल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- नेहरू युवा केंद्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएँ जिला खेल संकुल में प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तरीय खेलों में विजेता-उपविजेता दल एवं ग्रामीण युवा प्रतिभागियों ने भाग लेकर शारीरिक खेल-कौशल को अभिव्यक्त किया।
प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व भाजपा नेता भरत शर्मा रहे। अध्यक्षता केंद्रीय विद्यालय, त्रिपुरा के शिक्षक किशन गोपाल मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि खो खो कोच देशराज गुर्जर, एन आई एस कबड्डी कोच शिव योगी रहे। मुख्य अतिथि भाजपा नेता शर्मा ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल दैनिक जीवन में हमें स्थायित्व, विचारशक्ति, और निर्णय लेने की क्षमता विकसित कर मानसिक समत्व बढ़ाते हैं। खेलकूद से सामूहिक चेतना व नेतृत्व करने की कला में भी अभिवृद्धि होती है। उन्होंने खिलाडियों के समक्ष तात्कालिक खेल अनुभव साझा किये। अध्यक्षता कर रहे खेल प्रेमी केंद्रीय विद्यालय शिक्षक मीणा ने खेलों से विकसित होने वाले मानवीय गुणों यथा आत्मविश्वास, सहयोग, अनुशासन, साहस, और एकता के संदर्भ में जानकारी दी। विशिष्ट अतिथि खो खो कोच गुर्जर ने दैनिक जीवनचर्या में शारीरिक गतिविधियों को शामिल करने की अपील की। संचालन प्रतियोगिता सह संयोजक बुद्धिप्रकाश गोचर ने किया।
खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में दिखायी अद्भुत खेल-प्रतिभा, फाइनल मुकाबले आज
प्रतियोगिता सह-संयोजक बुद्धिप्रकाश गोचर व सियाराम गोचर ने बताया कि युवाओं ने प्रतिस्पर्धी व उत्साहित खेल भावना से विभिन्न खेलों में भाग लेकर खेल-प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उद्घाटन मैचों में खिलाडियों ने गजब का खेल दिखाया। प्रतियोगिता संयोजक भूपेन्द्र योगी ने बताया कि दलीय खेलों में कबड्डी के उद्घाटन मैच में टीम कोटखेडा विजेता, टीम गोठडा उपविजेता, रस्साकस्सी में टीम खेल संकुल विजेता, टीम केंद्रीय विद्यालय उपविजेता, 100 मी दौड़ बालक वर्ग में दीपक शर्मा प्रथम, गोपाल गुर्जर द्वितीय, बालिका वर्ग में शिवानी मीणा प्रथम, प्रियंका गोचर द्वितीय, 200 मी दौड़ में बालक वर्ग में दीपक शर्मा विजेता, जयप्रकाश बंजारा उपविजेता, बालिका वर्ग में दिलखुश गुर्जर प्रथम, आरती गोचर द्वितीय स्थान पर रही। सभी प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबला आज खेले जाएंगे।