ताजातरीनराजस्थान

जिला गोपालन समिति की बैठक हुई सम्‍पन्‍न

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला गोपालन समिति की बैठक बुधवार को जिला कलक्‍टर अक्षय गोदारा की अध्‍यक्षता में आयोजित हुई। इसमें गो संरक्षण एंव संवर्धन निधि संशोधित नियम 2021 के अन्तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2025-26 के तहत प्रथम चरण (अप्रैल, मई, जून 2025) के लिये 90 दिवस का 18 पात्र गौशालाओ में संधारित गौवंश (बड़े गौवंश-4750, छोटे गौवंश-1205, कुल गौवंश-5950) के लिये अनुदान रूपये 2,40,86250/- राशि का अनुमोदन किया गया। इसके तहत गोशालाओं में संधारित गोवंशो के लिये चारा, पानी एवं पालन पोषण हेतु सहायता राशि दी जावेगी। बैठक में जिले में पशुवध से बचाये गये कुल 40 गौवंशों को 1 वर्ष की सहायतार्थ राशि 40,88,000 रूपए तथा बजट घोषणा के तहत 3 पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला नगर परिषद बून्दी, नगर पालिका कापरेन/हिण्डोली की तकनीकी स्वीकृति एवं अनुबंध पश्चात् जिला गोपालन समिति द्वारा कुल लागत का 10 प्रतिशत राशि का कार्य करवाये जाने हतु अनुमोदन भी किया गया।
बैठक में जिला परिषद के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, पुलिस उप अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा, संयुक्त निदेशक कृषि विभाग महेश सोमाणी एवं पशुपालन विभाग के संयुक्‍त निदेशक डॉ. रामलाल मीणा उपस्थित रहें।