ताजातरीनराजस्थान

पीएम आवास और स्वनिधि योजना की प्रगति की जिला कलक्टर ने ली समीक्षा बैठक

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत निर्धारित लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें नगरपालिकावार वर्तमान में आवास निर्माण की प्रगति की जानकारी लेकर, लंबित आवेदनों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए।
जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के फेज द्वितीय के तहत प्राप्त कुल आवेदनों की संख्या की जानकारी ली और अधिकारियों को लंबित आवेदनों के निस्तारण की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वीकृति योग्य आवेदनों को शीघ्र स्वीकृत करवाकर आवेदकों को लाभ पहुँचाना सुनिश्चित किया जाएं।
जिला कलक्टर ने कहा कि यदि कोई लाभार्थी किश्त जारी होने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं करवाता है तो उसके खिलाफ विभागीय नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। बैठक में स्वनिधि योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विशेष प्रयास करने पर जोर दिया गया। उन्‍होंने संबंधित बैंकों से आपसी समन्वय बनाकर अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ दिलाने को सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने नगरपालिकावार स्वनिधि योजना के तहत लक्ष्य निर्धारित करते हुए, इन लक्ष्यों को शत प्रतिशत अर्जित करने के निर्देश दिए। यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया कि योजना में प्राप्त आवेदनों को नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड किया जाएं।
इसके अतिरिक्त, बैठक में जिला कलक्टर ने पिंक टॉयलेट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, और डोर टू डोर कचरा संग्रहण की प्रगति और व्यवस्थाओं के बारे में आवश्यक जानकारी ली।  बैठक में नगर परिषद आयुक्त धर्मेन्द्र मीणा सहित विभिन्न नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी मौजूद रहें।