बाल विवाह एवं बाल नशा मुक्ति के दुष्परिणामों को लेकर बालक-बालिकाओं से की चर्चा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> डाबी के महात्मा गांधी विद्यालय में गुरुवार को जिला बाल संरक्षण इकाई बूंदी और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने बाल नशा मुक्ति एवं बाल विवाह को लेकर चर्चा की।
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हुकुमचंद जाजोरिया के निर्देशानुसार बरड़ क्षेत्र में बाल संरक्षण ,बाल विवाह और बच्चों से संबंधित सामाजिक कुरीतियों को लेकर प्रचार – प्रसार व जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है।
जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी गोविंद कुमार गौतम ने बालक-बालिकाओं को बाल विवाह को लेकर विस्तृत जानकारी देते इनके दुष्परिणाम बताए। दीपिका वशिष्ठ ने सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श को लेकर बातचीत की।
चाइल्ड हेल्पलाइन के काउंसलर परिता शर्मा एवं केस वर्कर मुकेश गोस्वामी ने हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए बताया कि यदि कोई बच्चा कहीं भी संकट में हो तो चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल करें ताकि बच्चे की सहायता की जा सके। साथ ही चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की कार्य प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में बच्चों की सुरक्षा और बाल मजदूरी, बाल नशा मुक्ति के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही ग्राम पंचायत डाबी में पोस्टर लगा कर महिलाओ एवं आमजन को जागरूक किया गया।