दिगंबर जैन मुनि के चातुर्मास मंगल कलश की हुई स्थापना
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- देवपुरा बूँदी के दिगंबर जैन मंदिर में चातुर्मास के दौरान विराजित मुनि श्री 108 वैराग्य सागर जी, मुनि श्री 108 सुप्रभ सागर जी महाराज के चातुर्मास हेतु मंगल कलश की स्थापना की गई। कलश स्थापना मे पूज्य गणनी 105 हेमश्री माताजी और सत्य मति माताजी का सानिध्य भी रहा।
शांति सिंधु प्रभावना पावन वर्षा योग समिति के अध्यक्ष पदम बरमुण्डा व संयोजक कमल कोटिया ने बताया कि मंगल कलश स्थापना, चातुर्मास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसमें भक्तों द्वारा कलशों को जिन मंदिर मे स्थापित किया जाता है। चातुर्मास के दौरान, जैन मुनि 4 माह तक एक ही स्थान पर रहते हैं और भक्तों को धर्म, ज्ञान, और त्याग का उपदेश देते हैं।
इस दौरान बघेरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र हरसौरा परिवार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। चित्र अनावरण बघेरवाल प्रांतीय अध्यक्ष महावीर धनोप्या, विनोद कोटिया, अशोक जैन चतरगंज, प्रदीप हरसौरा, सुनील हरसौरा के द्वारा किया गया। मंगल कलश के पुण्यार्जन का सौभाग्य विनोद कुमार, ऋषभ कुमार, अभिषेक, निक्षित खटोड परिवार अलोद वालों परिवार को मिला।
देवपुरा दिगंबर जैन मंदिर प्रबंधन समिति एवं सकल जैन समाज के पदाधिकारियों ने मुनि श्री के चरणों मे श्रीफल अर्पित कर छोटी काशी मे चातुर्मास कर धार्मिक प्रभावना की विनती की। मंदिर प्रबंधन समिति महामंत्री ओम प्रकाश ठग ने संचालन किया। समारोह में बून्दी नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल राजेंद्र सामरिया, नरेंद्र कोटिया, मनीष धनोप्या, नमन जैन, बिरधी चंद धनोप्या, प्रवीण बोरखंड्या, दिनकेश जैन, महेंद्र सामरिया, महावीर कोटिया सहित कई भक्तों ने मुनिराज को श्री फल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान देवपुरा मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों सहित चातुर्मास समिति कोषाध्यक्ष जम्बू जैन, उपसंयोजक सुरेश कोटिया नरोत्तम जैन, नवीन जेठानीवाल गजेंद्र हरसौरा, भानु खटोड, सुरेंद्र सेठिया. कपूर धनोत्या, संजय कोटिया, तरुण जैन जैन समाजबंधु मौजूद रहे।