गुरु मां के अवतरण दिवस पर झूमे भक्त, चढ़ाएं अर्घ्य
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के चौगान जैन मंदिर में विराजमान आर्यिका 105 हेमश्री माता जी का 47 वाँ पावन अवतरण दिवस शनिवार को गुरु मां आर्यिका सत्यमति माता जी के सानिध्य में धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर विभाग विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। समाज के विभिन्न मंडल की ओर से संगीतमय धुनों व जयकारों के बीच अर्घ्य चढ़ाया गया। आर्यिका हेम श्री माता जी ने अपने अवतरण दिवस पर अपनी गुरु मां को नई पिच्छिका भेंट की। समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी व चातुर्मास समिति संयोजक दीपक गंगवाल ने बताया कि आर्यिका माता जी के पाद पक्षालन संतोष कुमार राहुल पाटनी, शास्त्र भेंट नरेश कुमार रमेश गंगवाल व वस्त्र भेंट अशोक कुमार पदम कासलीवाल को मिला। चातुर्मास मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि कार्यकम के दौरान गुरु मां की पूजन की गई। आर्यिका सत्यमति माता जी ने अपने प्रवचन के माध्यम से अवतरण दिवस के बारे में बताया।