हमीदिया अस्पताल में आग से मारे गए मासूमों की मौत के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
भोपाल .Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने विगत 8 नवंबर की रात भोपाल के हमीदिया अस्पताल में लगी आग से मारे गए 4 मासूमों की मौत पर बेहद दुखद बताते हुए इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करने और इस घनघोर लापरवाही के जिम्मेदार अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है ।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविंद श्रीवास्तव और राज्य सचिव मंडल सदस्य कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि राजधानी भोपाल के ही सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में इस तरह के हादसे होना मध्य प्रदेश सरकार की अक्षमता और लापरवाही का ही दुष्परिणाम है ।मध्य प्रदेश सरकार निजी अस्पतालों को लाभ पहुंचाने में ही लगी हुई है तथा सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति लापरवाह है ।हमीदिया अस्पताल में सुरक्षा के समुचित प्रबंध नहीं होने के लिए मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार सीधे सीधे जिम्मेदार है ।हमीदिया अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी भी इस हादसे के जिम्मेदार हैं ,क्योंकि उन्होंने सुरक्षा के समुचित प्रबंध नहीं किए ।इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच कर दोषी अधिकारियों को दंडित किया जाए और सेवा से भी बर्खास्त किया जाए ।यह उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी हमीदिया अस्पताल में लापरवाही और चिकित्सा तथा सुरक्षा के समुचित प्रबंध नहीं होने के करने हादसे होते रहे हैं ।इससे भी कोई सबक नहीं लिया गया ।यह बेहद दुखद है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति मध्य प्रदेश सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता की कड़ी भर्त्सना करते हुए सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मांग की है ।