ताजातरीनराजस्थान

खेत पर लगे ट्रांसफार्मर में उतरा करंट किसान व चरवाहे की हुई मौत

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-बूंदी के माटुंदा गांव में सोमवार दोपहर को खेत में लगी डीपी के करंट से एक किसान और चरवाहे की मौत हो गई. घटना की सूचना पर ग्रामीण और सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया. वही कांग्रेस नेताओं ने इस हादसे के लिए विद्युत वितरण निगम को जिम्मेदार बताया है.
सदर थाना प्रभारी रमेश आर्य ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या दोनों की करंट लगने से मौत की बात सामने आई है. दोनों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है. घटना की सूचना पर कांग्रेस नेता सत्येश शर्मा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष शैलेश सोनी और पूर्व सरपंच महेंद्र शर्मा अस्पताल पहुंचे और घटना पर दुख जताते हुए इसके लिए विद्युत वितरण निगम को जिम्मेदार बताया. मांटूडा पंचायत के उप सरपंच विजय साहू ने बताया कि घटना दोपहर 1 बजे की है. गांव के किसान रामदेव माली पुत्र गणेश लाल और रामभरोस पुत्र चौथमल सिंह की इस हादसे में मौत हुई है. उन्होंने बताया कि जैसे ही घटना की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे तो बिजली के खंभे के पास दोनों अचेत अवस्था मे थे. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों की करंट लगने से मौत हो गई है.
माटुन्दा उपसरपंच विजय साहू ने बताया कि माटुन्दा निवासी 57 वर्षीय रामदेव माली पुत्र गणेश लाल, 62 वर्षीय राम भरोस पुत्र चौथमल सिंह ने एक खेत ज्वारे पर ले रखा था। दोनों आपस में दोस्त हैं। सोमवार  दोपहर को दोनों हसी मजाक करते हुए खेत पर गए।
रामदेव ने जैसे ही पानी की मोटर चालू की तो वह करंट की चपेट में आ गया उसे बचाने गए मित्र रामभरोस को भी करंट ने अपनी चपेट में ले लिया और दोनो की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों को जैसे ही घटना का पता चला तो खेत पर लोगों की भीड एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
विजय साहू ने कहा कि प्रशासन मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दे अन्यथा शवों का पोस्टमार्टम नहीं करवाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक प्रशासन उनकी मांग पूरी नहीं करेगा तब तक पोस्टमार्टम की कार्यवाही नहीं होगी।