ताजातरीनराजस्थान

वैशाख माह में संस्कृति संस्था ने प्रारंभ की शीतल जल सेवा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-संस्कृति संस्था ने  वैशाख माह में सदर बाजार में सभी राहगीरों के लिए संस्था ने शीतल जल की व्यवस्था की l संस्था अध्यक्ष शालिनी विजय एवं संस्था प्रवक्ता मधु हल्दिया ने  संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शीतल जल व्यवस्था की जिम्मेदारी स्थानीय वार्ड पार्षद मोनिका शेर गाड़ियां  ने ली और संस्था जब तक बरसात नहीं आ जाती जब तक इस शीतल जल सेवा और छाया युक्त स्थान निरंतर सेवा करते रहेगी l
प्रमुख समाजसेवी राजकुमार दाधीच एवं राजेश शेरगड़िया ने कहा कि संस्था द्वारा यह बहुत ही अच्छा कार्य है और हम  इसकी देखभाल हमारे द्वारा करेंगे वहां राहगीर के बैठने के लिए नेट की की छायादार व्यवस्था भी की है  ताकि थके हुए राहगीर आकर थोड़ी देर बैठकर पानी पीकर आगे जाए इस अवसर पर कार्यक्रम की अतिथि मोनिका शेरगड़िया ने संस्था की सभी सदस्यों का माला पहनाकर स्वागत किया और प्रशंसा की इस कार्यक्रम में स्वयं अच्छे से देखरेख करूंगी संस्था की सचिव मंजू जिंदल उपाध्यक्ष उर्मिला नुवाल, सांस्कृतिक मंत्री अंजू अजमेरl कर्मठ कार्यकर्ता पुष्पा भाकल ,मनजीत कौर शशि नायक,सरोज गुर्जर ,लीला सोमानी ,चित्रl बिरला, राधा माहेश्वरी ,शशि दाधीच ,नीलम शर्मा ज्योति शर्मा उपस्थित इस प्रकार वैशाख माह में संस्था द्वारा जल सेवा करना अत्यंत उपयोगी लाभदायक हो रहा है निरंतर राहगीर सेवा का उपयोग कर रहे हैं और ठंडी ठंडी छांव में थोड़ी देर सस्ता कर अपनी गंतव्य पर जा रहे हैंl