ताजातरीनराजस्थान

श्रावण के दूसरे सोमवार को शिवालयों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब

बूंदी.KrishnakantaRathore/ @www.rubarunews.com- सावन के दूसरे सोमवार जिले भर के शिव मंदिरों और देवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। सोमवार के मौके पर महिला, पुरूष, युवक, युवतियां भगवान शंकर को जल और बेल पत्र चढ़ाने के लिए कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। जिले के सभी प्रमुख मंदिरो रामेश्वर, कमलेश्वर, झर महादेव, सिधकेश्वर, कंचन धाम, भीमलत सहित प्रमुख मेले जैसे माहौल रहा। हजारों श्रद्धालु दर्शनार्थ पहुंचे और विधि विधान से पूजा अर्चना कर घर परिवार की खुशहाली की कामना की। भक्तों ने शिव परिवार का पंचामृत पंचामृत से महाभिषेक किया साथ ही भगवान को दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से भी नहलाया।
वहीं श्रावण के दूसरे सोमवार को हर वर्ष की भांति देवपुरा में बिना सूंड वाले कोट के गणेश मंदिर परिसर में भव्य मेले का आयोजन हुआ। सोमवार सुबह मंगला आरती के साथ मेले का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। प्रांगण स्थित नागेश्वर महादेव का विशेष श्रृंगार किया गया।दोपहर को देवपुरा महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें महिलाओं ने भजनों की दोनों पर नृत्य किया। इससे पूर्व रविवार रात्रि को यहां रात्रि जागरण आयेजित किया गय, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने सहभागिता की। सोमवार को आयेजित मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने बिना सूंड के गणेश जी महाराज के दर्शनों का लाभ लिया, बच्चो ने मेले में चाट पकौड़ी, झूले, दुकानों का लुत्फ उठाया। मेले की व्यवस्था बनाए रखने में गणेश ट्रस्ट संरक्षक गुरुचरण सिंह, अध्यक्ष राजेंद्र किराड़, सचिव देवराज गोचर, हीरालाल सैनी, कोषाध्यक्ष बजरंगलाल प्रजापत, संगठन मंत्री सोहन लाल बंजारा, मंत्री नंदलाल सैनी, धनराज प्रजापत, प्रचार मंत्री किशन किराड़, मंगलराम मीणा, हरिनारायण, हरीश भाटी सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।