ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर भाकपा का प्रदर्शन, अधिकतम मुआवजा और न्याय देने की मांग : सरकार की भर्त्सना : राष्ट्रपति के लिए ज्ञापन

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-यूनियन कार्बाइड से हुई गैस त्रासदी की 41 वीं बरसी पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 3 दिसम्बर 2025 को स्थानीय मंगलवारा चौराहे पर थाने के सामने गैस पीड़ितों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के अवसर पर गैस पीड़ितों की विभिन्न मांगों का ज्ञापन भारत के राष्ट्रपति के लिए स्थानीय जिला कलेक्टर के प्रतिनिधि को सौंपा गया।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भोपाल के गैस पीड़ितों को अधिकतम मुआवजा नहीं देने पर सरकार की कड़ी भर्त्सना की है ।*

इस अवसर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने कहा कि ” गैस त्रासदी के 41 वर्ष बाद भी भोपाल के लाखों गैस पीड़ित समुचित मुआवजा,न्याय और राहत से वंचित हैं।सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार ने इस संबंध में कोई प्रभावकारी कार्रवाई नहीं की ।इससे स्पष्ट है कि केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार ने भोपाल के गैस पीड़ितों के साथ विश्वासघात किया है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की मांग है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार केन्द्र और मध्य प्रदेश सरकार भोपाल के सभी गैस पीड़ितों को अधिकतम मुआवजा दे।गैस पीड़ितों और उनके परिवार जनों के आजीवन निःशुल्क इलाज की व्यवस्था हो।भोपाल मेमोरियल अस्पताल की स्वायत्तता कायम रहे।इसे कहीं भी मर्ज नहीं किया जाए।इस अस्पताल में आधुनिकतम चिकित्सीय उपकरण, दवाई, पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था हो।स्टाफ की स्थाई नियुक्ति, उच्चतम वेतन और पेंशन सुनिश्चित हो।सभी गैस पीड़ित वरिष्ठ नागरिकों, निराश्रितों को ₹ 3000की मासिक पेंशन मिले ।भोपाल गैस त्रासदी का स्मारक, दस्तावेजों का संग्रहालय और शोध केन्द्र स्थापित किया जाए । एक राजनीतिक दल के रूप में सिर्फ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ही भोपाल के गैस पीड़ितों के हक और न्याय के लिए आवाज उठा रही है।भाकपा के लिए यह एक राजनीतिक संघर्ष भी है। ”
एटक के प्रांतीय महासचिव कॉमरेड शिवशंकर मौर्य ने गैस पीड़ितों के हितों के लिए संवेदनहीनता पर भाजपा और कांग्रेस की भर्त्सना की और गैस पीड़ितों के लिए एकमात्र राजनीतिक दल भाकपा द्वारा किए गए विभिन्न आंदोलनों का उल्लेख करते हुए भाकपा के आंदोलनों के साथ एकजुटता की अपील की ।
इस तारतम्य में भाकपा के सदस्य कॉमरेड कल्लू खान ने भी संबोधित किया।
” गैस पीड़ितों को न्याय दो ” , ” गैस पीड़ितों से विश्वासघात बन्द करो ” ,” गैस पीड़ितों को अधिकतम मुआवजा देना होगा ” ,” डॉव केमिकल मुर्दाबाद ” , ” पूंजीवाद मुर्दाबाद ” ,” इंकलाब जिन्दाबाद ” जैसे नारों की गगनभेदी नारेबाजी के साथ हुए भाकपा के प्रदर्शन में भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,कॉमरेड शिवशंकर मौर्य ,कॉमरेड मुन्ने खां ,कॉमरेड फिदा हुसैन , सईद खान ,हाजी महफूज अल्तमश ,नवाब उद्दीन ,शेर सिंह ,रमजान खान , माजिद कुरैशी ,इब्राहिम ,दिलीप विश्वकर्मा ,जितेन्द्र , संजय रैकवार,दीपक ,सरवन ,आजम खान सहित भाकपा और सम्बद्ध श्रमिक संगठनों के सदस्य बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com