ताजातरीनमध्य प्रदेशराजनीति

मज़दूर दिवस पर भाकपा का जुलूस : सारी दुनिया के मेहनतकशों की एकता का आव्हान

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एटक से सम्बद्ध ट्रांसपोर्ट हम्माल मजदूर सभा ,हम्माल मजदूर सभा जुमेराती के सदस्यों ने जुलूस निकाल कर अपने हक की निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए सारी दुनिया के मेहनतकशों की एकता का आव्हान किया।*

” इंकलाब ज़िंदाबाद ” ,” सारी दुनिया के मेहनतकशों एक हो ” , ” पूंजीवाद मुर्दाबाद ” , ” फासीवाद मुर्दाबाद ” के गगनभेदी नारों के साथ यह जुलूस स्थानीय झण्डा चौक जुमेराती से शुरू होकर आज़ाद मार्केट, मंगलवारा, इतवारा,चार बत्ती चौराहा बुधवारा से होकर वापस इसी मार्ग से झण्डा चौक जुमेराती जाकर संपन्न हुआ।जुलूस के दौरान सैकड़ों हम्माल साथियों ने नृत्य किए।जुलूस के बाद झण्डा चौक जुमेराती में मेहनतकशों के लिए भोज आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली और एटक के प्रांतीय महासचिव कॉमरेड शिवशंकर मौर्य , भाकपा के जिला भोपाल सचिव कॉमरेड ए एच सिद्दीकी ने भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की मेहनतकश विरोधी नीतियों का कड़ा विरोध करते हुए मेहनतकशों के हक की निर्णायक लड़ाई लड़ने के लिए नफ़रत की राजनीति का प्रतिरोध करने और सारी दुनिया के मेहनतकशों की एकता कायम करने का आव्हान किया।
जुलूस में भाकपा और एटक के सदस्य कॉमरेड मुन्ने खां ,फिदा हुसैन,इब्राहिम ,सूर्य प्रकाश मालवीय , एस एस शाक्य ,अजीज ,दीपक ,नवाब उद्दीन,कल्लू खान ,शेर सिंह,सईद खान ,लाखन सिंह रघुवंशी सहित बड़ी संख्या में मेहनतकश साथी शामिल हुए।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com