18 से अधिक उम्र के व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunewsworld.com>> जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। यह वैक्सीनेशन बुधवार की सुबह दस बजे से शुरू किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सतीश कुमार शर्मा का कहना है कि टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही मोबाइल पर मैसेज आने पर कराया जा सकेगा। यह टीकाकरण बुधवार पहले दिन और गुरुवार दूसरे दिन सौ-सौ लोगों को लगाया जाएगा। इसके बाद टीकाकरण की संख्या बढ़ेगी।