जिले के तीनो विधानसभा में संयोजक, सह संयोजक नियुक्त
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्र व्यापी वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के लिए जिले की तीनो विधानसभा में अलग-अलग संयोजक, सह संयोजक नियुक्त किए हैं।
भाजपा नेता संजय लाठी ने बताया कि वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के लाभों की जानकारी साझा करने को लेकर प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने बूंदी विधानसभा के लिए अशोक जायसवाल को संयोजक, दीपक नारंग, रोमिल हरसोरा को सह संयोजक नियुक्त किया
हैं। इसी प्रकार हिंडोली विधानसभा में मुकेश कुमावत को संयोजक, जय सिंह हाडा, गजेन्द्र सैनी को सह संयोजक नियुक्त किया हैं। केशवरायपाटन विधानसभा में हितेश नागर को संयोजक, दीपक झांकल, दीपक मीणा को सह संयोजक नियुक्त किया हैं।
उन्होंने बताया कि वक्फ संशोधन अधिनियम के बारे में विपक्षी दलों द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार, भ्रांतियों व अधिनियम के सकारात्मक पहलुओं के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए जिले के प्रत्येक बूथ व मण्डल स्तर पर पार्टी जन जागरण करेगी।