ताजातरीनराजस्थान

कांग्रेस पार्षदों ने किया नगर परिषद आयुक्त का घेराव

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>अतिवृष्टि के कारण बूंदी शहर की विभिन्न कॉलोनी में जल भराव और मार्ग अवरुद्ध होने की काफ़ी समस्याओ के बाद भी नगर परिषद द्वारा समस्याओ का निराकरण नहीं करने से आक्रोशित विभिन्न कॉलोनीयों के निवासियों के साथ नगर परिषद बूंदी के वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन एवं शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शैलेश सोनी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदो ओर विभिन्न कॉलोनी की बड़ी संख्याओं में महिलाओं और पुरुषों ने नगर परिषद आयुक्त का घेराव कर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए उनको खरी खोटी सुनाई l कांग्रेस पार्षदों ने बताया कि बूंदी शहर में अति वृष्टि के कारण शहर की रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे स्थित जय अंबे कॉलोनी,जगदंबा कॉलोनी, नैनवा रोड स्थित जनता कॉलोनी सहित शहर की कई  कॉलोनीयों में जल भराव होने से मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं सड़के पूर्ण रूप से टूट गयी हैँ लोगों को पानी में लम्बे समय तक निकलने से पैरों में छोटे बच्चों और महिलाओं को स्क्रीन संबंधी संक्रमण हो गए हैं l यहाँ तक की बच्चों का स्कूल जाना भी दूबर हो रहा है और हमेशा दुर्घटना होने का भय बना रहता हैँ जय अंबे कॉलोनी की सुनीता बाई ने बताया रिलायंस पेट्रोल पंप के पीछे स्थित हमारी कॉलोनी के रास्ते से ही पुराने बाईपास को छतरपुरा रोड से जोड़ा गया है रास्ते में पानी भर जाने के कारण वह मार्ग भी बंद पड़ा है जिससे लोगों को लगभग तीन से चार किलोमीटर का फेरा अनावश्यक रूप से लगाकर छतरपुरा देवपुरा की ओर जाना पड़ रहा है l

इस संबंध में इन कॉलोनियों के निवासी कई बार नगर परिषद में ज्ञापन,प्रार्थना पत्र दे चुके हैं यहां तक की जिला कलेक्टर महोदय की होने वाली मासिक जनसुनवाई में भी इन्होंने अपनी समस्या के निराकरण के लिए प्रार्थना पत्र दिया था किंतु जब काफी समय निकल गया तब भी समस्या का समाधान नहीं होने से जनता में आक्रोश व्याप्त हैँ ओर यदि दो दिवस में इनकी समस्याओ का निराकरण नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी जिम्मेदारी नगर परिषद की होगी इस अवसर पर पार्षद इरफान इलू प्रेम प्रकाश एवरग्रीन विजय सिंह गहलोत हेमंत वर्मा पार्षद प्रतिनिधि ओम भील पूर्व पार्षद जितेंद्र दाधीच पार्षद प्रतिनिधि बनवारी किराड़ जनता कॉलोनी की  मीना बाई पूजा रामकन्या बाई सुगंधा बाई चंद्रकला सीमा देवकन्या भगवती बाई, जय अम्बे कॉलोनी जगदम्बा कॉलोनी वल्लभनगर कॉलोनी की की सुनीता, बनवारी लाल,रणजीत राणा, उमा राठौर,अनीता शर्मा,लीलाबाई,रिंकू राठौर,ललित शर्मा, रामकन्या बाई,जसोदा बाई सहित बड़ी संख्या में कॉलोनीयों की महिलाये एवं पुरुष उपस्थित रहे l